Na
DR.ALBONanista Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

वो हम न थे वो तुम न थे
वो हम न थे वो तुम न थे
वो रहगुज़र थी प्यार की
लुटी जहाँ पे बेवजह
पालकी बहार की
पालकी बहार की
वो हम न थे
वो तुम न थे

ये खेल था नसीब का
ये खेल था नसीब का
न हंस सके ना रो सके
न तुर पर पहुँच सके
न दर पर ही सो सके
कहानी किस्से ये कहे
कहानी किस्से ये कहे
चढाव की उत्तर की
लुटी जहाँ पे बेवजह
पालकी बहार की
पालकी बहार की
वो हम न थे वो तुम न थे

तुम्ही थे मेरे रहनुमा
तुम्ही थे मेरे हमसफ़र
तुम्ही थे मेरी रोशनी
तुम्ही ने मुझको दी नज़र
दी नज़र बिना तुम्हारे ज़िन्दगी
बिना तुम्हारे ज़िन्दगी
शामा है एक मज़ार की
लुटी जहाँ पे बेवजह
पालकी बहार की
पालकी बहार की
वो हम न थे वो तुम न थे

ये कौन सा मुक़ाम है
ये कौन सा मुक़ाम है
फलक नहीं जमी नहीं
के शब् नहीं सहर नहीं
के गम नहीं ख़ुशी नहीं
कहा ये लेके आ गयी
कहा ये लेके आ गयी
हवा तेरे दायर की
लुटी जहाँ पे बेवजह
पालकी बहार की
पालकी बहार की
वो हम न थे वो तुम न थे

गुज़र रही है तुमपे क्या
बनके हुमको दर ब दर
ये सोच कर उदास हो
ये सोच कर है चश्म तर
चश्म तर
न चोट है ये फूल की
न चोट है ये फूल की
न खलिश है ये कहर की
लुटी जहाँ पे बेवजह
पालकी बहार की




पालकी बहार की
वो हम न थे वो तुम न थे

Overall Meaning

The lyrics to "Na" by DR.ALBONanista express the idea of being content and at peace with oneself and simply enjoying the present moment without worrying about the past or future. The repeated line "Kuch Na Kaho, Kuch Bhi Na Kaho" translates to "don't say anything, don't say anything at all" emphasizing the importance of silence and being present in the moment. The verses compare different sights and sensations of the evening such as the colors of the sunset, the clouds descending from the mountains, and the fragrance in the air. The chorus brings back the idea of being alone with one's thoughts and enjoying the moment without any distractions or worries.


The song captures the essence of mindfulness and living in the moment while also showcasing the beauty of nature and our surroundings. It reminds us to appreciate the little things in life and find joy in simple things like sunsets, moonlight, and fragrances.


Line by Line Meaning

कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो
Don't say anything, don't say a thing


क्या कहना है, क्या सुनना है
What is there to say, what is there to hear


मुझको पता है, तुमको पता है
I know it, you know it


समय का ये पल थम सा गया है
This moment in time has come to a standstill


और इस पल में कोई नहीं है
And in this moment, there is no one else around


बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
There's just me, and there's just you


कितने गहरे हलके, शाम के रंग हैं छलके
How deep and light are the colors of the evening


परबत से यूँ उतरे बादल, जैसे आँचल ढलके
Clouds descend from the mountains, like the end of a saree


सुलगी सुलगी साँसे, बहकी बहकी धड़कन
Breaths are burning, heart is wandering


महके महके शाम के साए, पिघले पिघले तन मन
The shadow of the fragrant evening melts the body and mind




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: Dr. Rakesh Mittal

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found