Iktara
Kavita Seth & Amithabh Bhattacharya Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
नैनों को मूँद मूँद
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा

सुन रही हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या
किसे है पता
में तो किसी की हो के
ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा
किसे है पता
किसे है पता किसे है पता
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
नैनों को मूँद मूँद
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा





आ आ आ आ आ आ आ (हं)
आ आ आ आ आ आ आ (हं)

Overall Meaning

The song "Iktara" by Kavita Seth is a beautiful tribute to the mystery of life and to the interconnectedness of all things. The lyrics express a sense of wonder and awe at the infinite possibilities that exist, and a desire to explore the unknown paths that lie ahead. The first stanza addresses the mind as though it is a wild, crazy thing that can't be tamed, and suggests that it alone knows what it truly thinks. There is a sense of playful curiosity throughout the song, as Kavita invites the listener into a world of imagination and dreams.


The second stanza speaks to the fleeting nature of life, and the mystery of what happens after we die. The singer wonders what their story is, and whether anyone will ever know it. The line "ruth hai ye do pal ki ya rahegi sada" expresses this sense of impermanence – the idea that everything is temporary and fleeting. The repeated refrain of "iktara" throughout the song is a reminder that all things are connected, and that we are all part of a larger, universal pattern.


Overall, "Iktara" is a beautiful, reflective song that encourages the listener to embrace the unknown and to explore the mysteries of life.


Line by Line Meaning

ओरे मनवा तू तो बावरा है
Oh my heart, you are an innocent fool


तू ही जाने तू क्या सोचता है
Only you know what you think


तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
Only you know what you think, oh innocent one


क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
Why do you show dreams while awake or asleep?


जो बरसें सपने बूँद बूँद
Those dreams that rain like droplets


नैनों को मूँद मूँद
That close the eyes


कैसे मैं चलूँ देख न सकूं अनजाने रास्ते
How can I walk on unfamiliar paths that I cannot see?


गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
There's an echoing single note floating


गूंजा सा है कोई इकतारा
There's an echoing note floating


धीमे बोले कोई इकतारा इकतारा
Someone whispers a single note


धीमे बोले कोई इकतारा
Someone whispers a note


सुन रही हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी
I listen, losing myself in someone's story


पूरी कहानी है क्या
What is the complete story?


किसे है पता में तो किसी की हो के ये भी न जानी
Who knows, I may belong to someone, but even I don't know


रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा
Is this a momentary season or will it last forever?


किसे है पता किसे है पता
Who knows, who knows?


आ आ आ आ आ आ आ (हं)




Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC
Written by: JAVED AKHTAR, AMIT TRIVEDI

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found

More Versions