Ae Bhai Zara Dekh Ke Chalo
Manna Dey Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

ए भाई ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी
ऊपर ही नहीं नीचे भी
ए भाई
ए भाई ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी
ऊपर ही नहीं नीचे भी
ए भाई
तू जहाँ आया है
वो तेरा घर नहीं गली नहीं गाँव नहीं
कूचा नहीं बस्ती नहीं रस्ता नहीं दुनिया है
और प्यारे दुनिया ये सर्कस है
और सर्कस में
बड़े को भी छोटे को भी खरे को भी
खोटे को भी दुबले भी मोटे को भी
नीचे से ऊपर को ऊपर से नीचे को आना जाना पड़ता है

और रिंग मास्टर के कोड़े पर
कोड़ा जो भूख है
कोड़ा जो पैसा है
कोड़ा जो क़िस्मत है
तरह तरह नाच के दिखाना यहाँ पड़ता है
बार बार रोना और गाना यहाँ पड़ता है
हीरो से
हीरो से जोकर बन जाना पड़ता है
ए भाई
ए भाई ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी
ऊपर ही नहीं नीचे भी
ए भाई

गिरने से डरता है क्यों
मरने से डरता है क्यों
ठोकर तू जब तक न खाएगा
पास किसी ग़म को न जब तक बुलाएगा
ज़िन्दगी है चीज़ क्या नहीं जान पायेगा
रोता हुआ आया है
रोता चला जाएगा
ए भाई
ए भाई ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी
ऊपर ही नहीं नीचे भी
ए भाई

ए भाई ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी
ऊपर ही नहीं नीचे भी
ए भाई
क्या है करिश्मा
कैसा खिलवाड़ है अप अप
जानवर आदमी से ज़्यादा वफ़ादार है अप अप
खाता है कोड़ा भी
रहता है भूखा भी
फिर भी वो मालिक पे करता नहीं वार है
और इनसान ये
माल जिसका खाता है
प्यार जिस से पाता है
गीत जिस के गाता है
उसके ही सीने में भौंकता कटार है
हा हा कहिए श्रीमान आपका क्या विचार है
माल जिसका खाता है
प्यार जिस से पाता है
गीत जिस के गाता है
उसके ही सीने में भौंकता कटार है
ए भाई
ए भाई ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी
ऊपर ही नहीं नीचे भी
ए भाई

सर्कस हा हा हा हा
हाँ बाबू ये सर्कस
और ये सर्कस है शो तीन घंटे का
पहला घंटा बचपन है
दूसरा जवानी है
तीसरा बुढ़ापा है
और उसके बाद
माँ नहीं बाप नहीं
बेटा नहीं बेटी नहीं
तू नहीं मैं नहीं
ये नहीं वो नहीं
कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं रहता है
रहता है जो कुछ वो
ख़ाली ख़ाली कुर्सियाँ हैं
ख़ाली ख़ाली तम्बू है
ख़ाली ख़ाली घेरा है
बिना
चिड़िया का
बसेरा है




ना तेरा है
ना मेरा है

Overall Meaning

The song "Ae Bhai Zara Dekh Ke Chalo" encourages the listener to be mindful while walking, and to observe their surroundings in all directions, including up and down. The lyrics convey that life is like a circus where people of all shapes and sizes perform different roles, and everyone is subject to the whims of fate. The song highlights the temporary nature of life and encourages the listener to embrace the present moment rather than worrying about the future or dwelling on the past, suggesting that one should not be afraid of falling or dying, but rather of not accomplishing their goals.


The song was written by Shailendra and composed by O. P. Nayyar. Manna Dey has lent his voice to the song, which features in the 1957 Bollywood film, Howrah Bridge. The film, directed by Shakti Samanta, stars Madhubala, Ashok Kumar, and K. N. Singh in prominent roles. "Ae Bhai Zara Dekh Ke Chalo" has been a popular song since its release and continues to be a classic in Indian music.


Line by Line Meaning

ए भाई ज़रा देख के चलो
Oh brother, look and then walk ahead and behind, left and right, up and down


आगे ही नहीं पीछे भी
Not just in front but also behind


दायें ही नहीं बायें भी
Not just on right but also on left


ऊपर ही नहीं नीचे भी
Not just on top but also below


ए भाई
Oh Brother


तू जहाँ आया है
Wherever you have come


वो तेरा घर नहीं गली नहीं गाँव नहीं
That is not your home, street or village


कूचा नहीं बस्ती नहीं रस्ता नहीं दुनिया है
Not a lane, not a settlement, not a road, it is the world


और प्यारे दुनिया ये सर्कस है
And dear, this world is a circus


और सर्कस में
And in the circus


बड़े को भी छोटे को भी खरे को भी
The big ones and the small ones, the rich ones and the poor ones


खोटे को भी दुबले भी मोटे को भी
The dishonest and the weak, the fat and the thin


नीचे से ऊपर को ऊपर से नीचे को आना जाना पड़ता है
From bottom to top and top to bottom, they have to come and go


और रिंग मास्टर के कोड़े पर
And on the ringmaster's signal


कोड़ा जो भूख है
Those who are hungry


कोड़ा जो पैसा है
Those who have money


कोड़ा जो क़िस्मत है
Those who have destiny


तरह तरह नाच के दिखाना यहाँ पड़ता है
All have to perform different types of dance here


बार बार रोना और गाना यहाँ पड़ता है
They have to cry and sing repeatedly here


हीरो से
From hero


हीरो से जोकर बन जाना पड़ता है
They have to become a joker from a hero


गिरने से डरता है क्यों
Why are they afraid of falling?


मरने से डरता है क्यों
Why are they afraid of dying?


ठोकर तू जब तक न खाएगा
Until you face an obstacle


पास किसी ग़म को न जब तक बुलाएगा
Until you invite some grief near you


ज़िन्दगी है चीज़ क्या नहीं जान पायेगा
What life is, you will not able to understand


रोता हुआ आया है
Came crying


रोता चला जाएगा
Will continue to cry and walk


क्या है करिश्मा
What is the magic


कैसा खिलवाड़ है अप अप
What kind of game is this


जानवर आदमी से ज़्यादा वफ़ादार है अप अप
More loyal than animals or humans


खाता है कोड़ा भी
Even the dishonest eats


रहता है भूखा भी
And remains hungry


फिर भी वो मालिक पे करता नहीं वार है
Still doesn't attack the owner


और इनसान ये
And humans


माल जिसका खाता है
One who owns the property


प्यार जिस से पाता है
One who receives love


गीत जिस के गाता है
One who sings the song


उसके ही सीने में भौंकता कटार है
There is a dagger in his own chest


हा हा कहिए श्रीमान आपका क्या विचार है
Ha ha, tell me sir, what is your opinion?


सर्कस हा हा हा हा
Circus, ha ha ha ha


हाँ बाबू ये सर्कस
Yes, sir, this is a circus


और ये सर्कस है शो तीन घंटे का
And this circus is a show of three hours


पहला घंटा बचपन है
The first hour is of childhood


दूसरा जवानी है
The second hour is of youth


तीसरा बुढ़ापा है
The third hour is of old age


और उसके बाद
And after that


माँ नहीं बाप नहीं
No mother, no father


बेटा नहीं बेटी नहीं
No son, no daughter


तू नहीं मैं नहीं
Neither you nor me


ये नहीं वो नहीं
Neither this nor that


कुछ भी नहीं
Nothing at all


कुछ भी नहीं रहता है
Nothing remains


रहता है जो कुछ वो
What remains is what it is


ख़ाली ख़ाली कुर्सियाँ हैं
Empty chairs


ख़ाली ख़ाली तम्बू है
Empty tents


ख़ाली ख़ाली घेरा है
Empty boundaries


बिना चिड़िया का बसेरा है
Without a bird's nest


ना तेरा है ना मेरा है
Neither yours nor mine




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: Neeraj, Shankar-Jaikishan

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Comments from YouTube:

@vipinkumarsonkar6004

2023 me कौन कौन सुन रहा है

@avneetkaur4298

Me😊

@rupkumarjha884

मैं बराबर सुनता हूं

@JayshreeBhatt-1234

me

@SudhirKumar-in4uo

Me😅

@rocknanaforfreedom

Me 😂

9 More Replies...

@anuraggoyal2278

गोपाल दास नीरज जी को शत शत नमन, किया गीत लिखा हैं, गाना सुनते ही वैराग्य हो जाये

@Rahulsharma-ju6ix

गाने में ज़िन्दगी के हक़ीक़त बयां की है, ऐसे संगीतकार ना आये है और ना कभी आयेंगे

@rochakvarma5275

The joker is symbol of the vulnerability of a human being and how life makes you dance on its tunes. Beautiful.

@user-fe5mv9og7j

2024 ma Kaun Kaun sun 😂😂😂

More Comments

More Versions