TU CHHUPI HAI
Manna Dey Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहाँ से हम
चले जायेंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
हं हं हं हं हं हं हं

घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल आँख है धुँधली जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहान से हम
राह भूले थे कहान से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
हं हं हं हं हं हं हं हं हं हं

इधर झूमती गाये ज़िंदगी उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे
कि आये कौन दिशा से हम
कि आये कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम




तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है

Overall Meaning

The lyrics to Manna Dey's song "Tu Chhupi Hai" speak of a lover as an ocean of love, and the singer as one who is thirsty for just a drop of that love. The lyrics suggest that the lover has returned something to the singer that they had lost, and as a result, the singer is willing to leave everything behind and follow the lover to the ends of the earth.


The second verse speaks of a wounded heart that wants to fly away like a bird, to cross the ocean, to go beyond the limits of life and death. The singer declares that now only the lover can understand their heart's desire, and that they had forgotten the way they were going until the lover came back and showed them the way. The bridge of the song talks of the uncertainty of life and death, of not knowing where the boundaries lie, and of feeling lost in the midst of confusion. The singer asks the lover to whisper in their ear where they are coming from so that they can follow them there.


Overall, the song is a heartfelt testament to the power of love and the longing that it can create in the human heart. The metaphors of the ocean, the drop of water, and the bird flying across the ocean all speak of the yearning for something beyond the everyday, for a transcendental love that can lift the soul out of its limitations.


Line by Line Meaning

तू प्यार का सागर है
You are the ocean of love.


तेरी इक बूँद के प्यासे हम
We are thirsty for just a drop of your love.


लौटा जो दिया तुमने
When you returned what you had taken from us.


चले जायेंगे जहाँ से हम
We will leave from where we came.


घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
The crazy wounded bird is eager to fly.


पंख हैं कोमल आँख है धुँधली जाना है सागर पार
Its wings are delicate, vision foggy and it's time to cross the ocean.


अब तू ही इसे समझा
Now only you can understand it.


राह भूले थे कहान से हम
We had lost our way from the story.


इधर झूमती गाये ज़िंदगी उधर है मौत खड़ी
Here life dances, there death stands.


कोई क्या जाने कहाँ है सीमा उलझन आन पड़ी
Who knows where the limits are, confusion arises.


कानों में ज़रा कह दे
Whisper in my ears.


कि आये कौन दिशा से हम
From which direction did we arrive?


हं हं हं हं हं हं हं हं हं हं




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comment from YouTube:

@crescendoclub

3:21 आ: मैं छुपी हूँ पिया तेरी पलकन में
तेरी धड़कन में, तेरी हर साँ में,
तेरी हर आस में
मैं छुपी हूँ कहाँ मेरा ये राज़ सुन
दर्द के हाथों ग़म से भरा साज़ सुन
मेरे रोते हुये दिल की आवाज़ सुन
आ: जब तलक तेरा मेरा न होगा मिलन
मैं ज़मीं आसमाँ को हिलाती रहूँगी
आख़िरी आस तक आख़िरी साँस तक
ख़ुद तड़पूँगी और तड़पाती रहूँगी



All comments from YouTube:

@shantansingh9994

ऐसे सगीत बनने अब नमुमकिन है। कलाकार, सगीतकार, डारेक्टर अब ऐसे पैदा ही नही होगे।

@tdger8830

ऐसे लोग और ऐसे डांस के मूव देखकर अचंभा होता है कि ये क्या लोग थे,कोई शब्द ही नहीं है जिससे इनकी तुलना किसी से भी की जाए,गजब

@devendrakumarsharma3544

उस समय वी शांताराम ने हो फिल्मांकन किया
आंखे फटी रह जाती है,क्या रंग क्या भाव क्या निर्देशन ,वाह।
इसी लिए ही तो ये नवरंग हुआ

@utpalachakraborty9521

No

@anjalisharma8738

असंभव वी शांताराम की कलाकृति असंभव अब न हो सके कलाकार समाप्त हो चुके है वह मेहनत के युग जा चुका जहां कला को भगवान का रूप माने जाता था अब पैसे को भगवान माना जाता है प्रणाम उन सभी महान कलाकारों जिनके कारण आज हमारा हृदय प्रसन्न रहता है

@sumankumar-ml6gf

इस गाने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है कुछ बोलने के लिए .......
क्या गाना है दिल की गहराइयों को छू गया
आज तक का सबसे अच्छा गाना है
बहुत बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इसे गाया ,संगीत दिया और इसे सजाया.

@devendravora9485

अदभुत भारतीय के पारंपरिक वाद्यों से क्या संगीत दिया है
भारत व्यास ने हिंदी शब्दो के स्वस्तिक से यह गीत अमर कर दिया है

@thalesh05

This is a directorial brilliance.... way ahead of its time

@bhupendrajoshi409

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी, अच्छी फोटोग्राफी, डायरेक्टरी, बढ़िया सेटअप, यानी सबकुछ अच्छा मेरी प्रिय चित्रपट।

@lornasabumei1375

This is one of the song by Asha ji. So much soul in her voice. And Navrang was a beautiful film. Those were the days of films and music.

More Comments

More Versions