Kabhi Khud Se
Mohammed Rafi Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

कभी ख़ुद पे
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हरे इक बात पे रोना आया
बात निकली तो हरे इक बात पे रोना आया

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
हम तो समझे थे
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना

किसलिए जीते हैं हम
किसलिए जीते हैं हम किसके लिए जीते हैं
बार हा ऐसे सवालात पे रोना आया
बार हा ऐसे सवालात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया




बात निकली तो हरे इक बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे

Overall Meaning

The song "Kabhi Khud Se" by Mohammed Rafi talks about the emotions one goes through while dealing with inner conflicts and situations in life. The lyrics describe how sometimes we cry over our own weaknesses and at other times, we cry over the circumstances that we have to face. The singer talks about the pain of realizing that we forget people who mattered to us and regretting it later.


The lyrics ask why we live and who we live for, questioning our very existence. It highlights the reality that we all cry for our own reasons, for our regrets and failures, and that we all have our own inner battles to fight.


Overall, the song is an ode to the struggles that we all go through in life, both with ourselves and the world around us.


Line by Line Meaning

कभी ख़ुद पे
Sometimes crying for myself


कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
Sometimes crying for myself, sometimes for the circumstances


बात निकली तो हरे इक बात पे रोना आया
When the words came out, crying on every single word


हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
We thought we forgot them


क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
What happened today that we cried on this matter?


किसलिए जीते हैं हम किसके लिए जीते हैं
Why do we live, for whom do we live?


बार हा ऐसे सवालात पे रोना आया
Crying on such questions


कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
Who cries for someone else, my friend?


सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया
Everyone cried on their own thing




Lyrics © THE ROYALTY NETWORK INC.
Written by: Jaidev, Sahir Ludhianvi

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comment from YouTube:

@indupurigoswami6924

साहिर लुधियानवी साहब उन गीतकारों में से एक थे जिन्होंने उच्च कोटि के साहित्य सा लिखा यह हम सभी का दुर्भाग्य है कि कई चवन्नी छाप रचनाएं साहित्य का दर्ज़ा पा गई किंतु मात्र फिल्मों से होने के कारण उत्कृष्ट फिल्मी गीत को साहित्यिक रचना माना ही नही गया. अब देखिए साहिर साहब ने लिखते हैं

'हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज, ये किस बात पे रोना आया' प्रेम और प्रेमी के सत्य को शब्दों में कितनी खूबसूरती से ढाल दिया उन्होंने.

आगे कहते हैं ' किस लिये जीते हैं हम किसके लिये जीते हैं
बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया'निराश,भावुक मन की व्यथा का मनोवैज्ञानिक रूप सहसा अपना सा लगने लगता है.

बेटी की बिदाई हो या किसी का दुनिया से रुखसत होना, हमारे आंसू बह निकलते हैं. इस पर पुनः कितनी सहजता से मानव स्वभाव और मनोवैज्ञानिक सत्य कह गए साहिर

' कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया'
आपने हम सभी ने इसे कई कई बार स्वीकारा होगा कि ये जो हमारी आंखों से आंसू बह रहे,उसके लिए नही बह रहे, ये तो हमारे खुद के जीए, अनुभव किए पल थे जो फिर आंसू की रूप में बह निकलते हैं बार बार.
हैं न?
बहुत ही मार्मिक गीत है और सदाबहार हरदिल अजीज़ भी है, हमेशा रहेगा भी



All comments from YouTube:

@pyarelalshaikh9010

महंमद रफीसाहब को खुदा ने जो आवाज दी वो किसी और को नही दी. वो खुदा को भी इतने प्यारे थे इसलीये खुदाने उनको जल्दी बुला लिया.

@fulchandsk7694

The best of mohd Rafi saab sung

@gulbandey4038

Wah wah Kiya baat hai

@balajin8611

Sahir ke kalam Jaidev ke dun Rafi ke awaaz & Dev acted superbly.

@lallitasingh616

Kya aawaz hai yaisa khbhi koi nai gaasakta ji..Jai ho Rafi Sahab wah wah

@sanjeevmehndiratta5753

Swar Samrat ko Shat Shat Naman Duniya ki Sabse khoobsurat Awaz Suro ke Shenshah Awaz ke Jadugar Voice of God Jai Jai Mohammed Rafi Sahab

@muqtadarquraishi9489

Rafi Sahib — mesmerizing. Perhaps the greatest singer of all times.

@srinivassc6281

The song lives through generations, till end times.

@shankardewan3587

Kaun rota hai kisi aur ki khatir ae dost.Sabko apni hi kisi baat pe rona aaya.Wahwa-Wahwa. Vastav mein yahi sachai hai;Vasvikta hai.🎉🎉🎉

@anujgoel1538

Aha. Aisa performance ab kabhi nhi hoga

More Comments

More Versions