Kabhi Na Kabhi
Mohammed Rafi Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा
कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा
अपना मुझे बनाएगा
दिल में मुझे बसायेगा
कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा

कबसे तनहा घूम रहा हु
दुनिया के वीराने में
खाली जाम लिए बैठा हूँ
कब से इस मैखाने में
कोई तो होगा मेरा साथी
कोई तो प्यास बुझायेगा
कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा

किसी ने मेरा दिल न देखा
न दिल का पैगाम सुना
मुझको बस आवारा समझा
जिस ने मेरा नाम सुना
अब तक तो सब ने ठुकराया
कोई तो पास बिठायेगा
कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा

कभी तो देगा सनते में
प्यार भरी आवाज़ कोई
कोण ये जाने कब मिल जाये
रस्ते में हम राज़ कोई
मेरे दिल का दर्द समझ कर
दो आंसू तो बहायेगा
कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा
अपना मुझे बनाएगा
दिल में मुझे बसायेगा
कभी न कभी कही न कही
कोई न कोई तो आएगा
कोई न कोई तो आएगा

Overall Meaning

The lyrics of Mohammed Rafi's song Kabhi Na Kabhi convey a sense of waiting and hope for a companion, with a belief that someone will come along to end the loneliness. The song's lyrics are about a man wandering alone in the world's desert, feeling helpless and alone. He has been sitting in an empty tavern taking full glasses of wine and waiting for someone to come and be his companion.


The singer of the song is portrayed as a person who has been rejected by society and who feels misunderstood by those around him. He yearns for someone who will accept him for who he is and who will love him unconditionally. While the person he is waiting for is not specified, the lyrics suggest that it could be a lover or someone who will give him comfort in times of loneliness.


The song's lyrics touch on universal themes of hope, longing, and loneliness, which resonates with many people. It conveys a message of optimism, to never lose hope and believe that someone will come along and be there for you in the end.


Line by Line Meaning

कभी न कभी कही न कही
Sometime, somewhere, someone will come


कोई न कोई तो आएगा
At some point, someone will come


अपना मुझे बनाएगा
They will make me their own


दिल में मुझे बसायेगा
They will keep me in their heart


कबसे तनहा घूम रहा हु
I have been wandering alone


दुनिया के वीराने में
In this desolate world


खाली जाम लिए बैठा हूँ
I sit here with an empty glass


कब से इस मैखाने में
For a long time in this tavern


कोई तो होगा मेरा साथी
There will be someone who will be my companion


कोई तो प्यास बुझायेगा
Someone will quench my thirst


किसी ने मेरा दिल न देखा
No one has seen my heart


न दिल का पैगाम सुना
Nor have they heard its message


मुझको बस आवारा समझा
They only consider me a wanderer


जिस ने मेरा नाम सुना
Those who have heard my name


अब तक तो सब ने ठुकराया
Up until now, everyone has rejected me


कोई तो पास बिठायेगा
Someone will bring me close


कभी तो देगा सनते में
Sometime, someone will give me love-filled voice


प्यार भरी आवाज़ कोई
Someone filled with love


कोण ये जाने कब मिल जाये
Who knows when we'll find each other


रस्ते में हम राज़ कोई
In the journey, a secret between us


मेरे दिल का दर्द समझ कर
Understanding my heartache


दो आंसू तो बहायेगा
They will shed two tears for me


कोई न कोई तो आएगा
Someone will come at some point


अपना मुझे बनाएगा
They will make me their own


दिल में मुझे बसायेगा
They will keep me in their heart


कोई न कोई तो आएगा
Someone will come at some point




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: Madan Mohan, Rajinder Krishnan

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comments from YouTube:

@INDIANARMY-le4vg

यूं तो सदाबहार स्टायलिश #देवानंद के लिए #मोहम्मद_रफ़ी_साहब और #किशोरदा ने तकरीबन बराबर-बराबर गीत गाए होंगे।
लेकिन जब आप आवाज़ और धुन की बारीकियों पर जाऐंगे तो पाऐंगे कि कुछ संगीतकारों ने इतनी शानदार धुनें बनाई हैं, जिनके साथ न केवल #रफ़ी_साहब की आवाज़ बिल्कुल परफेक्ट फिट बैठी है बल्कि वो कहीं ज्यादा हिट भी साबित हुई है।
#एसडी ऐसे ही एक संगीतकार हैं, जिन्होंने देव साहब के लिए मोहम्मद रफ़ी साहब की आवाज़ का बहुत ही शानदार तरीके से इस्तेमाल किया है।
फ़िल्म #गैम्बलर के ज़्यादातर गाने किशोरदा की आवाज़ में हैं लेकिन बर्मनदा ने "मेरा मन तेरा प्यासा..." जैसे जबरदस्त गीत को रफ़ी साहब से गवाना ज्यादा पसंद किया।
'बम्बई का बाबू', 'काला पानी', 'काला बाज़ार', 'ज्वैल थीफ़', 'गाइड', 'नौ दो ग्यारह', 'तेरे घर के सामने' जैसी फिल्मों में बर्मन दादा ने देवानंद के लिए मोहम्मद रफ़ी साहब की आवाज़ का इतना जबरदस्त इस्तेमाल किया कि ये सभी धुनें जबरदस्त सुपरहिट साबित हुईं।
"तू कहां ये बता इस नशीली रात में..." देव आनंद निर्मित फ़िल्म "तेरे घर के सामने' (1963) में #आरडी ने इस फिल्म में अपने पिता को ऐसिस्ट किया था। इस फ़िल्म के सभी गाने बेहद कामयाब रहे।
"एक घर बनाउँगा तेरे घर के सामने...",
"देखो रूठा न करो बात नज़रों की सुनो...",
"सुन ले तू दिल की सदा..."
"दिल का भंवर करे पुकार...", जैसे शानदार सदाबहार गीत आज भी बिल्कुल तरोताजगी का अहसास कराते हैं। गौरतलब है कि इन सभी गीतों में कमाल #हसरत_साहब की जादूभरी रोमेंटिक कलम का है।
"तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में...." नशे और रुमानियत से भरा, एक बहुत ही प्यारा गीत है जिसे #मोह_रफ़ी_साहब ने इतने नशीले अंदाज़ में गाया है जिसका नशा बस सुनकर ही महसूस किया जा सकता है।



@INDIANARMY-le4vg

#खोया_खोया_चाँद_खुला_आसमान_आँखों_में_सारी_रात_जाएगी.....

यूं तो सदाबहार स्टायलिश #देवानंद के लिए #मोहम्मद_रफ़ी_साहब और #किशोरदा ने तकरीबन बराबर-बराबर गीत गाए होंगे।
लेकिन जब आप आवाज़ और धुन की बारीकियों पर जाऐंगे तो पाऐंगे कि कुछ संगीतकारों ने इतनी शानदार धुनें बनाई हैं, जिनके साथ न केवल #रफ़ी_साहब की आवाज़ बिल्कुल परफेक्ट फिट बैठी है बल्कि वो कहीं ज्यादा हिट भी साबित हुई है।
#एसडी ऐसे ही एक संगीतकार हैं, जिन्होंने देव साहब के लिए मोहम्मद रफ़ी साहब की आवाज़ का बहुत ही शानदार तरीके से इस्तेमाल किया है।
फ़िल्म #गैम्बलर के ज़्यादातर गाने किशोरदा की आवाज़ में हैं लेकिन बर्मनदा ने "मेरा मन तेरा प्यासा..." जैसे जबरदस्त गीत को रफ़ी साहब से गवाना ज्यादा पसंद किया।
'बम्बई का बाबू', 'काला पानी', 'काला बाज़ार', 'ज्वैल थीफ़', 'गाइड', 'नौ दो ग्यारह', 'तेरे घर के सामने' जैसी फिल्मों में बर्मन दादा ने देवानंद के लिए मोहम्मद रफ़ी साहब की आवाज़ का इतना जबरदस्त इस्तेमाल किया कि ये सभी धुनें जबरदस्त सुपरहिट साबित हुईं।
"तू कहां ये बता इस नशीली रात में..." देव आनंद निर्मित फ़िल्म "तेरे घर के सामने' (1963) में #आरडी ने इस फिल्म में अपने पिता को ऐसिस्ट किया था। इस फ़िल्म के सभी गाने बेहद कामयाब रहे।
"एक घर बनाउँगा तेरे घर के सामने...",
"देखो रूठा न करो बात नज़रों की सुनो...",
"सुन ले तू दिल की सदा..."
"दिल का भंवर करे पुकार...", जैसे शानदार सदाबहार गीत आज भी बिल्कुल तरोताजगी का अहसास कराते हैं। गौरतलब है कि इन सभी गीतों में कमाल #हसरत_साहब की जादूभरी रोमेंटिक कलम का है।
"तू कहाँ ये बता इस नशीली रात में...." नशे और रुमानियत से भरा, एक बहुत ही प्यारा गीत है जिसे #मोह_रफ़ी_साहब ने इतने नशीले अंदाज़ में गाया है जिसका नशा बस सुनकर ही महसूस किया जा सकता है।



@dev1rajasansi

@@ramaraksha01
A lot of Dev Anand's classics were by Rafi Saab so you cannot be categoric about it. If he preferred Kishore as you put it, why did Rafi sing hundreds of times for him? Especially as he had his own studios, Navketan and was also a producer and director...It wasn't as if Kishore Da sang for anyone else.

So you agree he got old, which is why I'm saying he should not be having ridiculous pairings with 16-20 year starlets...doesn't help with the film credibility, if nothing else.
Everything is not bad now. Im not talking about life generally but Indian Cinema when the Golden Age was the 50s and 60s.
I wasn't commenting on Zeenat as a heroine. See first paragraph above.
Also you've gone off about skin colour for some reason, LOL! He was understood to have modelled himself on Gregory Peck. Just saying that he was a talented dashing hero then, when he was at his best.
If you prefer loud music, that's up to you. Rafi could go fast and loud if he wanted: Junglee, Prince, Jab Jab Phool Khile, An Evening in Paris, Farz, Ye Duniya Ye Mehfil and Jat Yamla Pagla songs... too many to mention. I prefer a soft voice..you describe it as small, but no bias in your post, right? In the duet in 'Heer Ranjha', Rafi's voice goes down to a whispering level... the two lovers are meeting at night. Lata can't achieve the same whispering softness. In contrast, listen to the electric opening of the duet 'Dil Tera Diwana Hai Sanam', or the Aya Saawan Jhoom Ke duet, where the crescendo alternates and finishes with Rafi and not Lata's voice. Or the crescendo of O Duniya ke Rakhwale.
You can have your big music and put on your white disco suit, no problem.



@Desihero1212

कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा
कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा
अपना मुझे बनायेगा दिल में मुझे बसायेगा
कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा
कब से तन्हा ढूँढ राहा हूँ दुनियाँ के वीराने में
खाली जाम लिये बैठा हूँ कब से इस मैखाने में
कोई तो होगा मेरा साक़ी कोई तो प्यास बुझायेगा
कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा
किसी ने मेरा दिल न देखा न दिल का पैग़ाम सुना
मुझको बस आवारा समझा जिस ने मेरा नाम सुना
अब तक तो सब ने ठुकराया कोई तो पास बिठायेगा
कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा
कभी तो…



@mastkalandr

+PAllavi Sharma .. Sach kaha PAllavi ji ! aapne
is dardile geet mein hamare nayaab fankaron ne apna dil udel kar rakh diya hai ..
kabhi to dega sannate mein
pyaar bhari aawaaz koi
kaun ye jaane kab mil jaaye
raste mein hamraaj koi
mere dil ka dard samajhkar
do aansoo to bahaayega
kabhi na kabhi kahin na kahin
koi na koi to aayega....

Thanks PAllavi ji for sharing this touchy melody..
apne azizon ke sath roz nayab naghmon ka lutf lijiye aur khush rahiye !



All comments from YouTube:

@AlokShrivastavaNAGPUR

Agar dard ko bayaan karna hai toe Rafi saab ka yeh geet hi kafi hai . Iss awaaz ke jaadugar ko mera shat shat PRANAM. 💎... dr alok Shrivastava Nagpur.

@GovindSingh-nh5yl

कितना दर्द भरा गीत हैं यह वाह ..इतना दर्द सिर्फ मोहम्मद रफ़ी साहब की आवाज़ मे ही हो सकता हैं किसी ने मेरा दिल न देखा न दिल का पैगाम सुना .... अद्भुत दिल को छू लेने वाला एक महान गीत रफ़ी साहब आैर देव साहब की महान अदाकारी को सलाम

@shubhrendutrivedi9797

Divine angel faristas devatas like personal nature and voice a man came in this mortal world for a short span god send him to shower his choicest blessing on suffering man kind and on whole universe , even god can not bear the absence of this divine soul and called him back from then we are feeling like orphans my humble request to all mighty please send him back to give his healing touch to this world which is on the verge of collapse .The only soul in the living history of mankind shri mohammed Rafi sahab (( (hazaron saal Nargis apni benuri pe rote hai tab kahin ho taa hai chaman me de dever paida)) aaj main bahut jyada Gamgeen hun mujhe aisa lag raha hai ki aaj main fir se ek bar yateem Ho Gaya hun 31 July hai aaj Is duniya se Farishta chala gaya tha. Bhagwan wapas bhejo is farishtey ko ham sab bahut dukhi udaas aur gamgeen hai....

@pankajvatsa2900

मदन मोहन जी एक महान संगीतकार थे। बदनसीब तो देखिए आज भी गुमनाम ही हैं।

@TM15HAKRN

Hum sabki bhi
Yahi rai hain...
💔🎊😎😊

@moabid5841

@@TM15HAKRNby by by

@nandanraikhola3909

Laajwaab heera the Hamare Rafee jee, hamesha dilo me jinda rahenge... Mahaan kalakar ko dil se salaam 🙏🙏🙏

@vedantyadav00

😭🙏🏻

@mallikarjungv9940

Definitely we feel it’s Dev Anand is singing That’s the greatness of Rafi Sab the Immortal singer The Greatest and absolutely matchless

@rashidshaikh1873

आह क्या गीत लिखा हे, क्या गाया है क्या म्युजिक है 🤔 वंडरफुल सिंपली सुपर 🌹

More Comments

More Versions