Kiya Kiya
Shaan Lyrics


फनाह होने की तमन्ना लिए
तेरे इश्क़ में डूबे जाते है
तुम आ भी नही भरते
तुम अफ ताक़ नही करते
हम क़त्ल हुए जाते है
हम दफ़्न हुए जाते है

इस ज़माने में इस मोहब्बत ने
कितने दिल तोड़े कितने घर फूँके
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

दिल के बदले दर्द ए दिल लिया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

तन्हाई मिलती है महफ़िल नहीं मिलती
राहें मुहब्बत में कभी मन्ज़िल नहीं मिलती
दिल टूट जाता है नाकाम होता है
उल्फ़त में लोगों का यही अन्जाम होता है
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों पिया करतें हैं
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों पिया करतें हैं
दिल के बदले दर्द ए दिल लिया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

कोई क्या जाने क्यों ये परवाने
क्यों मचलते हैं ग़म में जलते हैं

आहें भर भर के दीवाने जिया करते हैं
आहें भर भर के दीवाने जिया करते हैं
दिल के बदले दर्द ए दिल लिया करते हैं

दिल के बदले दर्द ए दिल लिया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

माना के ए इश्क़ हमारा मुक़ाम्मल नही
जीना ज़ुल्म जिंदगी जहन्नुम ही सहीं
क़ुबूल है क़त्ल होना दफ़्न हो जाना
मगर तेरा इश्क़ खैरात में माँगे गे नही


Lyrics © O/B/O APRA AMCOS



Written by: Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Comments from YouTube:

@kalimshaikh0412

आज के जमाने की फिल्म गलती से 40साल पहले बना दीगई उस टाइम की फ्लॉप फिल्म मगर आज के डायरेक्टर की ताकत नहीं ऐसी बेहतरीन फिल्म बनासके सलाम हे रमेश सिप्पी को

@shashivasava7288

Right

@shaikhsin

😅😅😅😅😊😅😮😅😮😅😅9😅😮😅😅😅😅🎉2😅😮😅😊😊🎉😅😮😅🎉😮😅😅😊😅😮😮😅😮😊😮😮😊😮😅😅😅😅😅O😮😅o 3:31 3:31 😮😮😮😅ee😮🎉😮😮0😊😮😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😮😮😮😮😮🎉😅😊😅😅😅😅😅😅😅😅😅Ee😅😮😮😅😅😅😅😅0😅😅e😮😅e😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅E

@ravimohanani6098

Right sir

@subrotomukherjee7860

Yeh film sholay ke mukable flop hogi.......stand alone mein accha collection raha....

@dineshpanchal4139

Second week me working day me movie house full thi black me ticket le ke dekhi thi

15 More Replies...

@chiruvolugopalakrishna8858

Golden era...1980s.....when I am studying X class....i every day listened this song during functions in every where...those days are golden days for Bollywood music

@gopinathsuryaprakash188

Old is Gold Sir ji 👍🥰

@awa3374

It was a flop

@nikhiltadkod8882

This film was too ahead of its time during the early 1980s. Could have worked and been a hit today

More Comments

More Versions