Sar Par Topi Lal
Asha Bhosle Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

सर पे टोपी लाल
हाथ में रेशम का रूमाल
हो तेरा क्या कहना
सर पे टोपी लाल
हाथ में रेशम का रूमाल
हो तेरा क्या कहना

गोरे गोरे गाल गाल पे उलझे उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना
गोरे गोरे गाल गाल पे उलझे उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना

औ मेरा दिल तो जान ऐ जान
चुराके चलि कहाँ
नशे में भरी भरी
औ चुराऊँ मैं दिल तेरा
जिगर भी नहीं मेरा
उम्र भी नहीं मेरी
चुराऊँ मैं दिल तेरा
जिगर भी नहीं मेरा
उम्र भी नहीं मेरी
बहकी बहकी चाल है
लचके जैसे दाल
हो तेरा क्या कहना
सर पे टोपी लाल
हाथ में रेशम का रूमाल
हो तेरा क्या कहना

हो ये क्यों दिल पे हाथ है
वह क्या ऐसी बात है
हमें भी बताइए

औ भला इतनी दूर से कहूँ क्या हुज़ूर से
मेरे पास आइए
भला इतनी दूर से कहूँ क्या हुज़ूर से
मेरे पास आइए
हो हो के बेहाल बालमा
ये सतरंगी चाल
हो तेरा क्या कहना
हो हो के बेहाल बालमा ये सतरंगी चाल
हो तेरा क्या कहना
गोरे गोरे गाल गाल पे उलझे उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना

औ तमन्ना थी कम से कम कोई फूल बन के हम
तेरी ज़ुल्फ़ चुमते

औ रही आरज़ू सनम तेरा रूप लेके हम
शराबी से झूमते
रहीआरज़ू सनम तेरा रूप लेके हम
शराबी से झूमते

बहकी बहकी चाल
हाय लचके जैसे दाल हो तेरा क्या कहना
बहकी बहकी चाल है
लचके जैसे दाल हो तेरा क्या कहना
सर पे टोपी लाल
हाथ में रेशम का रूमाल हो तेरा क्या कहना
अरे आ आ गोरे गोरे गाल गाल पे उलझे उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना





हर र र र र र र आ हा दम टपक दम धूम चिकि चिकि धूम चिकि दम टप टप दम

Overall Meaning

The lyrics of the song "Sar Par Topi Lal" by Asha Bhosle are full of romantic and flirtatious expressions. The song talks about the beauty and charm of a woman who is wearing a red cap and carries a silk handkerchief. Her cheeks are rosy, and her hair is tangled. The song implies that she is so attractive that the singer's heart is captivated by her. The singer wants her to come closer and enjoy her company while he flirts with her.


The song continues to talk about his efforts to express his love and make a connection with her. However, she is playful and elusive, and he is lost in her beauty. The lyrics express his admiration for her, and he wants to get closer to her. He is so charmed by her that he forgets everything else and enjoys her company. This song is an ode to the beauty of a woman who is playful and elusive but captures your heart with her grace and charm.


Line by Line Meaning

सर पे टोपी लाल
I wear a red hat on my head


हाथ में रेशम का रूमाल
I hold a silk handkerchief in my hands


हो तेरा क्या कहना
What do you have to say?


गोरे गोरे गाल गाल पे उलझे उलझे बाल
My fair cheeks are tangled with hair


औ मेरा दिल तो जान ऐ जान
Oh my heart, my dear


चुराके चलि कहाँ
Where will you run away after stealing my heart?


नशे में भरी भरी
Intoxicated and filled


औ चुराऊँ मैं दिल तेरा
And I will steal your heart


जिगर भी नहीं मेरा
Neither is my liver


उम्र भी नहीं मेरी
Nor is my age


चुराऊँ मैं दिल तेरा
But I will still steal your heart


बहकी बहकी चाल है
My gait is unsteady


लचके जैसे दाल
Like the tender plant


हो ये क्यों दिल पे हाथ है
Why is this feeling in my heart?


वह क्या ऐसी बात है
What kind of talk is this?


हमें भी बताइए
Please tell us too


औ भला इतनी दूर से कहूँ क्या हुज़ूर से
How can I say from so far away, oh dear?


मेरे पास आइए
Come closer to me


भला इतनी दूर से कहूँ क्या हुज़ूर से
How can I say from so far away, oh dear?


हो हो के बेहाल बालमा
Oh my helpless lover


ये सतरंगी चाल
This rainbow-like style of yours


औ तमन्ना थी कम से कम कोई फूल बन के हम
My desire was that at least we could become a flower


तेरी ज़ुल्फ़ चुमते
And I could kiss your hair


औ रही आरज़ू सनम तेरा रूप लेके हम
Yet, my yearning remains as I look at your beauty


शराबी से झूमते
And I dance like a drunkard


रहीआरज़ू सनम तेरा रूप लेके हम
My yearning for your beauty persists


हाय लचके जैसे दाल हो तेरा क्या कहना
Oh, your tender gait is indescribable!


अरे आ आ गोरे गोरे गाल गाल पे उलझे उलझे बाल
Hey, oh fair complexioned, hair tangled on your cheeks


हर र र र र र र आ हा दम टपक दम धूम चिकि चिकि धूम चिकि दम टप टप दम
Every step of yours is rhythmic and melodious




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comment from YouTube:

@aks-oj6zm

*चित्रपट:-  तुम सा नही देखा   (1957)    B&W*
सर पे टोपी लाल, हाथ में रेशम का रूमाल, हो, तेरा क्या कहना
गोरे-गोरे गाल पे उलझे-उलझे बाल, हो तेरा क्या कहना
मेरा दिल तो जान-ए-जां, चुराके चली कहाँ, नशे में भरी-भरी
चुराऊँ मैं दिल तेरा, जिगर भी नहीं मेरा, उमर भी नहीं मेरी
बहकी-बहकी चाल, हाय, लचके जैसे डाल,
हो तेरा क्या कहना
सर पे टोपी लाल, हाथ में रेशम का रूमाल, हो, तेरा क्या कहना
ये क्यों दिल पे हाथ है, वो क्या ऐसी बात है, हमें भी बताइए
भला इतनी दूर से, कहूँ क्या हुज़ूर से, ज़रा पास आइए
हो हो के बेहाल बालमा, ये सतरँगी चाल, हो, तेरा क्या कहना
गोरे-गोरे गाल पे उलझे-उलझे बाल, हो तेरा क्या कहना .
तमन्ना थी कम-से-कम, कोई फूल बनके हम
तेरी ज़ुल्फ़ चूमते रहे आरज़ू सनम, तेरा रूप लेके हम,
शराबी से झूमते बहकी-बहकी चाल, हाय लचके जैसे डाल, हो, तेरा क्या कहना
सर पे टोपी लाल, हाथ में रेशम का रूमाल, हो, तेरा क्या कहना .
*गायक व गायिका:- रफ़ी व आशा भोंसले;*
*पर्दे पर अदाकारी:- शम्मी कपूर, अमीता;*
*गीतकार:- मजरूह सुल्तानपुरी;  संगीतकार:- ओ.पी. नय्यर;*
*सितारे:- शम्मी कपूर, अमीता, प्राण, राज मेहरा, शीला वाज़, राम अवतार, बी.एम. व्यास, कनू राॅय, एस.के. सिंह, एम.बी. शेट्टी, एस.एल. पुरी, अन्जलि देवी, राजेन्द्र, हरबंस कुमार, टीना मिसक्विटा;*
*निर्माता:- फिल्मिस्तान;
*कहानी, डायलाग, स्क्रीनप्ले तथा निर्देशक:- नासिर हुसैन;*
https://youtu.be/MwobIXSBjqE
#अक्स #ãks #ਅਕੱਸ #Aks #GeetSangeet #गीत_संगीत #ਗੀਤ_ਸਂਗੀਤ #MeWe   सौजन्य:- *@अक्स ãks ਅਕੱਸ*
- 💕🎸🎷🎵🎶🇭🇺🎶🎵🎷🎸💕
Posted for the Musical Appreciation only. No Copyright infringement is intended



All comments from YouTube:

@Rampur2449pigeonlof

Kis kis ko old song pasnd hai comments Karke batao

@movietime5026

😊

@mdFaruk-uc2iw

:😂😂😂😂😂😂😂🥰@Q❤(LR5. ​@@movietime5026

@DineshKumar-zz2uc

Mere ko pasand h

@user-pu5pm7kd6x

इस तरह के गाने बनाने वाले कलाकार को शत शत नमन

@ismatladak3922

At 70 enjoying with same feeling and smile n the face 😃😃😃

@sgsarda3924

आशा जी की आवाज में जो चुलबुलापन है वो किसी और में नहीं है।
👌👌

@theprashant3112

Wt about sahab?????

@toqeerahmed5638

अमिता जी शम्मी कपूर जी का बेहद सुंदर अभिनय और आशा भोंसले जी रफी साहब की आवाज़ मैं बेहद खूबसूरत नगमा दिल को चुरा लिया,

@samarranjanpal6449

दिल का नगमा.

More Comments

More Versions