Meri Tasveer Lekar Kya Karoge Tum
Asha Bhosle Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर दिले दिल जियर लेकर
लूटी जागीर लेकर जाली तक़दीर लेकर
क्या करोगे क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर

चले हो अब ना जाने कब मिलोगे
सबब कोई बनेगा तब मिलोगे
ना जीने का ना मरने का बहाना
कटेगा कैसे फ़ुर्सत का ज़माना
ह्यूम दे जाओ एक अपनी निशानी
बड़ी होगी तुम्हारी महरबानी
सुकून की तो कोई तदबीर होगी
हमारे पास यह तस्वीर होगी

मेरी तस्वीर भी मुझसी कहा है
के यह बेजान है यह बेज़ूबा है
तुम्हारे काम यह ना आ सकेगी
तुम्हारा दिल ना यह बहला सकेगी
जुनून में तो गिरहबान चाक होगा
के परवाना तो जल के काक होगा
तुम्हारे सामने जब हम नो होगे
यह घाम तस्वीर से तो काम ना होगे
यूही तड़पोगे तुम आहे भरोगे
क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर

बजाह है बात यह हम मानते है
ना बहालेगी तबीयत जानते है
करेगी हसरते फरियाद अक्सर
के तुम आया करोगे याद अक्सर
घमे फुरक़त ना होगा यूँ गवारा
मगर तोड़ा सा तो होगा सहारा
जुदाई में मुलाक़ते करेगे
के हम तस्वीर से बाते करेगे
ख़यालो में बसा लो मेरी सूरत
मेरी तस्वीर की है क्या ज़रूरत
मेरी यादो को समझो यादगारे
कीज़ा में भी रहेगी फिर बहारे
समा कवाबो का होता है सुहाना
कभी आना कभी मुझको बुलाना
ह्यूम एक दूसरे की डिड होगी
निगहो की दिलो की ईद होगी
ना मनोगे तो रो रो के मरोगे
क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर

बहाने पर बनाते हो बहाना
दीवाने हो बनाते हो दीवाना
कूड़ा जाने तुम्हे इनकार क्यू है
ह्यूम फिर भी तुम्ही से प्यार क्यू है
बड़े बेदर्द हो दिल तोड़ते हो
सितम के तीर हम पे छ्चोड़ते हो
ना ऐसी बेवफा बेटीर होगी
भली तुम से तो यह तस्वीर होगी
गुज़ारिश आप के दिलदार की है
वजह एक और भी इनकार की है
ज़माने की निगहो से बचके
इसे तुम लाख रखोगे च्छुपके
किसी दिन देख ही लेगा ज़माना
ओ बड़ा मशहूर होगा यह फसाना
जो लोगो की ज़ूबा तक बात पहुँचे
तो फिर जाने कहा तक बात पहुँचे
कहो क्या प्यार को रुसवा करोगे
क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर

ह्यूम मंज़ूर यह रुसवाया
के इनसे भी बुरी तनहाईया है
मोहब्बत के नही दस्तूर ऐसे
ह्यूम चर्चे नही मंज़ूर ऐसे
वफ़ा में लोग लूटते है जाने
तुम्हे आशिक़ भला हम कैसे माने
शुभा हो इश्क़ में तो इंतेहा लो
मेरी तस्वीर ना लो मेरी जेया लो
कहो जाने वफ़ा अब क्या कहोगे
क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेक

ज़ूबा क्यूँ रुक गयी है
हो निगाह क्यूँ झुक गयी है
अजी घबरा गये क्या
कहो शर्मा गये क्या
अभी है रात बाक़ी
अभी है बात बाक़ी
अभी से हार बैठे
दिलो जेया वार बैठे
नया अंदाज़ कोई
नयी परवाज़ कोई
लाबो को सी लिया क्या
ज़हर पी लिया क्या
चले तक़रार आयेज
चलो सरकार आयेज
बने तस्वीर क्या बैठे रहोगे
क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर
मेरी तस्वीर लेकर दिले दिल जियर लेकर
लूटी जागीर लेकर जाली तक़दीर लेकर




क्या करोगे क्या करोगे तुम
मेरी तस्वीर लेकर.

Overall Meaning

The song "Meri Tasveer Lekar Kya Karoge Tum" by Asha Bhosle portrays the voice of a woman who is questioning the intentions of her lover. She is confused and heartbroken as she asks why he wants to take her picture when he will leave eventually. She talks about how the picture will only bring her heartache and will not offer any solace to her. The song then shifts to her speaking about the memories they share and how she hopes that their love will survive. In the end, she questions his loyalty and warns him to not take her for granted.


The lyrics showcase the insecurity that comes with loving someone who may not reciprocate the same kind of love. It highlights the fear that comes with being in a relationship where the other person's intentions are not made clear. The singer talks about the importance of trust and asks her lover to be honest with her if he truly loves her.


Overall, the song expresses the pain and confusion that comes with loving someone who may not feel the same way. It highlights the importance of trust and honesty in a relationship and encourages people to be straightforward with their intentions.


Line by Line Meaning

मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
What will you do with my picture?


मेरी तस्वीर लेकर
Take my picture


मेरी तस्वीर लेकर दिले दिल जियर लेकर
Take my picture, stealing hearts


लूटी जागीर लेकर जाली तक़दीर लेकर
Taking stolen treasures, deceiving fate


क्या करोगे क्या करोगे तुम
What will you do?


चले हो अब ना जाने कब मिलोगे
You have left, who knows when we will meet again


सबब कोई बनेगा तब मिलोगे
There will be a reason for us to meet


ना जीने का ना मरने का बहाना
Neither an excuse to live nor to die


कटेगा कैसे फ़ुर्सत का ज़माना
How will there be time to spare?


ह्यूम दे जाओ एक अपनी निशानी
Give me a sign of your love


बड़ी होगी तुम्हारी महरबानी
Your kindness will be great


सुकून की तो कोई तदबीर होगी
There will be a remedy for peace


हमारे पास यह तस्वीर होगी
We will have this picture with us


मेरी तस्वीर भी मुझसी कहा है
Even my picture says to me


के यह बेजान है यह बेज़ूबा है
That it is lifeless and helpless


तुम्हारे काम यह ना आ सकेगी
It won't be able to do your work


तुम्हारा दिल ना यह बहला सकेगी
It won't be able to seduce your heart


जुनून में तो गिरहबान चाक होगा
In passion, the lock will break


के परवाना तो जल के काक होगा
Like a moth, it will burn


तुम्हारे सामने जब हम नो होगे
When I am no longer in front of you


यह घाम तस्वीर से तो काम ना होगे
This sadness won't be solved by the picture


यूही तड़पोगे तुम आहे भरोगे
You will suffer and sigh


क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
What will you do with my picture?


बजाह है बात यह हम मानते है
This is the reason why we agree


ना बहालेगी तबीयत जानते है
We know our condition won't improve


करेगी हसरते फरियाद अक्सर
You will often wish and plead


के तुम आया करोगे याद अक्सर
That you will remember me often


घमे फुरक़त ना होगा यूँ गवारा
There won't be any disappointment like this


मगर तोड़ा सा तो होगा सहारा
But there will be a small support broken


जुदाई में मुलाक़ते करेगे
We will meet in separation


के हम तस्वीर से बाते करेगे
We will talk through the picture


ख़यालो में बसा लो मेरी सूरत
Keep my image in your thoughts


मेरी तस्वीर की है क्या ज़रूरत
Is there a need for my picture?


मेरी यादो को समझो यादगारे
Understand my memories


कीज़ा में भी रहेगी फिर बहारे
Even in the frame, there will be spring


समा कवाबो का होता है सुहाना
The atmosphere becomes pleasant with dreams


कभी आना कभी मुझको बुलाना
Sometimes come, sometimes call me


ह्यूम एक दूसरे की डिड होगी
We will be each other's support


निगहो की दिलो की ईद होगी
It will be a celebration for eyes and hearts


ना मनोगे तो रो रो के मरोगे
If you don't agree, you will cry


क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
What will you do with my picture?


बहाने पर बनाते हो बहाना
You make excuses


दीवाने हो बनाते हो दीवाना
You make me crazy


कूड़ा जाने तुम्हें इनकार क्यू है
Why do you deny knowing me?


ह्यूम फिर भी तुम्ही से प्यार क्यू है
Still, why do I love you?


बड़े बेदर्द हो दिल तोड़ते हो
You are heartless, you break hearts


सितम के तीर हम पे छोड़ते हो
You shoot arrows of torment at us


ना ऐसी बेवफा बेटीर होगी
There won't be such a treacherous betrayer


भली तुम से तो यह तस्वीर होगी
It would be better if this picture is with you


गुज़ारिश आप के दिलदार की है
It is a request from your beloved


वजह एक और भी इनकार की है
There is another reason for denial


ज़माने की निगहों से बचके
Avoid the gazes of the world


इसे तुम लाख रखोगे छुपके
You will keep it hidden from everyone


किसी दिन देख ही लेगा ज़माना
One day, the world will see it


ओ बड़ा मशहूर होगा यह फ़साना
Oh, this story will become famous


जो लोगो की ज़ूबा तक बात पहुँचे
That even reaches the tongues of people


तो फिर जाने कहा तक बात पहुँचे
Then who knows where the conversation will go


कहो क्या प्यार को रुसवा करोगे
Tell me, will you disgrace love?


क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
What will you do with my picture?


ह्यूम मंज़ूर यह रुसवाया
Agree to this disgrace


के इनसे भी बुरी तनहाईया है
That this loneliness is even worse


मोहब्बत के नही दस्तूर ऐसे
Love doesn't have such rules


ह्यूम चर्चे नही मंज़ूर ऐसे
Agreeing to gossip like this


वफ़ा में लोग लूटते है जाने
People are betrayed in loyalty


तुम्हे आशिक़ भला हम कैसे माने
How can we consider you as a lover?


शुभा हो इश्क़ में तो इंतेहा लो
If there is doubt in love, then it is limitless


मेरी तस्वीर ना लो मेरी जेया लो
Don't take my picture, take my life instead


कहो जाने वफ़ा अब क्या कहोगे
Tell me, what will you say about loyalty now?


क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
What will you do with my picture?


ज़ूबा क्यूँ रुक गयी है
Why has the tongue stopped?


हो निगाह क्यूँ झुक गयी है
Why have the eyes lowered?


अजी घबरा गये क्या
Oh, what have you become afraid of?


कहो शर्मा गये क्या
Tell me, why have you become shy?


अभी है रात बाक़ी
There is still time in the night


अभी है बात बाक़ी
There is still a conversation left


अभी से हार बैठे
We have lost even before starting


दिलो जेया वार बैठे
Our hearts have become enemies


नया अंदाज़ कोई
There is a new style


नयी परवाज़ कोई
A new flight


लाबो को सी लिया क्या
Have you sealed your lips?


ज़हर पी लिया क्या
Have you drunk poison?


चले तक़रार आयेज
There will be arguments


चलो सरकार आयेज
Come, my love, come


बने तस्वीर क्या बैठे रहोगे
What will you do by just having a picture?


क्या करोगे तुम मेरी तस्वीर लेकर
What will you do with my picture?


मेरी तस्वीर लेकर क्या करोगे तुम
What will you do with my picture?


मेरी तस्वीर लेकर दिले दिल जियर लेकर
Take my picture, stealing hearts


लूटी जागीर लेकर जाली तक़दीर लेकर
Taking stolen treasures, deceiving fate


क्या करोगे क्या करोगे तुम
What will you do?


मेरी तस्वीर लेकर
Take my picture




Lyrics © THE ROYALTY NETWORK INC.
Written by: ANANDSHI BAKSHI, N Dutta

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comment from YouTube:

@vinodkumarshukla4886

ये गीत 1980 के दशक में विविद भारती
( All India Radio) में सुना करते थे
उस समय मनोरंजन का रेडियो ही साधन
था भूले बिसरे गीत, आप की फरमाईश,
छाया गीत, फौजी भाईयों का प्रोग्राम,
इंस्पैक्टर ईगल, महाराज मंदबुद्धि सिंह,
हवा महल जैसे बेहतरीन कार्यक्रम थे
टीवी वो भी ब्लैक एंड व्हाईट किसी किसी के घर होता था वो भी छत वाला
एंटीना वो भी अमीर पैसे वाले टीवी
भी मंहगे थे 5000 से 10000 वो
भी वैस्टन या टैक्सला कंपनी के
वो भी मंहगे होते थे बस हमारे घर
में फिलीप कंपनी का ट्रांजिस्टर था
जिसमे बडे़ बडे़ सैल थे उसी से अपना
मनोरंजन करते थे किसी के घर टीवी
देखना भी मुश्किल था बहुत के आगे
मिन्नता करनी उनकी डांट, डपट झिड़कियां सुननी क ई बार देखते ही
दरवाजा बंद कर देना जब हमने उनकी
खुली खिड़की से देखना तो उन्होंने
झिड़कियां देकर खिड़की बंद कर देना
फिर भी इतना अपमान सहने के बाद
भी टीवी इच्छा होती थी मेरे पिताजी को
700/- महीने की तनखवाह थी उसी से
हमारे परिवार का गुजारा होता था घर
हम चार भाई बहन और मां थी वो हमें
रोटी पानी और पढा़ ही सकते थे 150/
महीने का किराया ऊपर दोनों दीदी की
कालेज की फीस और मैं और मेरे भाई
के स्कूल फीस और किताबे लेकिन वक्त
के मरहम ने सभी घाव मिटा दिये आज
मैं विद्यालय में शि क्षक हूं बहनों की शादी अच्छे घरों में हो ग ई भाई साहब
भी सरकारी महकमें काम करते हैं ।
पिता जी मां का देहांत हो गया आज
मेरे घर में साधनों की कमी नहीं
बच्चे फ्रिज का पानी पीते है और मेरे
समय में फ्रिज किसी किसी के घर में
होता था हमारे घर में मिट्टी का घडा़
होता था वही पानी पीते थे आज मेरे
घर एलसीडी है मगर अब देखने का
मन नहीं करता बच्चे ही देखते है
मैं तो बस अपना समय ही काट रहा हूं ।



All comments from YouTube:

@koomars11

वाह वाह क्या खूब गाया है मुहम्मद रफ़ी साहब ने !

@PankajKumar-tj5ct

Kya khoobsurat kbaali hai hmesha suni jaegi❤❤

@YounisWrites23

Kya hi khoobsurat shayari air awaz hai.

@ashokbhaisuthar8258

अगर ये गीत का वीडियो वर्जन होता,बहोत मज़ा आता।।कितनी अच्छी ये कव्वाली है।।मुझे याद है की ये कव्वाली सुनने हम रेडीयो ले के मंदिर जाया करते थे।।वो दिन अब याद आते है।।

@vinodkumarshukla4886

ये गीत 1980 के दशक में विविद भारती
( All India Radio) में सुना करते थे
उस समय मनोरंजन का रेडियो ही साधन
था भूले बिसरे गीत, आप की फरमाईश,
छाया गीत, फौजी भाईयों का प्रोग्राम,
इंस्पैक्टर ईगल, महाराज मंदबुद्धि सिंह,
हवा महल जैसे बेहतरीन कार्यक्रम थे
टीवी वो भी ब्लैक एंड व्हाईट किसी किसी के घर होता था वो भी छत वाला
एंटीना वो भी अमीर पैसे वाले टीवी
भी मंहगे थे 5000 से 10000 वो
भी वैस्टन या टैक्सला कंपनी के
वो भी मंहगे होते थे बस हमारे घर
में फिलीप कंपनी का ट्रांजिस्टर था
जिसमे बडे़ बडे़ सैल थे उसी से अपना
मनोरंजन करते थे किसी के घर टीवी
देखना भी मुश्किल था बहुत के आगे
मिन्नता करनी उनकी डांट, डपट झिड़कियां सुननी क ई बार देखते ही
दरवाजा बंद कर देना जब हमने उनकी
खुली खिड़की से देखना तो उन्होंने
झिड़कियां देकर खिड़की बंद कर देना
फिर भी इतना अपमान सहने के बाद
भी टीवी इच्छा होती थी मेरे पिताजी को
700/- महीने की तनखवाह थी उसी से
हमारे परिवार का गुजारा होता था घर
हम चार भाई बहन और मां थी वो हमें
रोटी पानी और पढा़ ही सकते थे 150/
महीने का किराया ऊपर दोनों दीदी की
कालेज की फीस और मैं और मेरे भाई
के स्कूल फीस और किताबे लेकिन वक्त
के मरहम ने सभी घाव मिटा दिये आज
मैं विद्यालय में शि क्षक हूं बहनों की शादी अच्छे घरों में हो ग ई भाई साहब
भी सरकारी महकमें काम करते हैं ।
पिता जी मां का देहांत हो गया आज
मेरे घर में साधनों की कमी नहीं
बच्चे फ्रिज का पानी पीते है और मेरे
समय में फ्रिज किसी किसी के घर में
होता था हमारे घर में मिट्टी का घडा़
होता था वही पानी पीते थे आज मेरे
घर एलसीडी है मगर अब देखने का
मन नहीं करता बच्चे ही देखते है
मैं तो बस अपना समय ही काट रहा हूं ।

@madhavghule8226

आनंद बक्शीसाहब का ये कलाम बेहदही खूबसूरत है। इतने अल्फाजों को गीत मे ढालना काबिले तारीफ नही तो क्या ?
क्या एन् दत्ता , क्या रफीसाहब , क्या आशाजी हम तो बस आप के दिवाने है ।

@RajenderSingh-fi1vl

❤ये कव्वाली १०० साल बाद भी इतनी ही पसंद की जायेगी

@nayangoel

वाह क्या क़व्वाली है गीतकार संगीतकार और दोनों महान गायकों को शत शत नमन ❤❤

@sanatandharmsanskar581

वाह अजय जी शानदार गीत रफ़ी जी का

@sunilbhalerao5468

Anand Bakshi ji ki shandar rachna, jisme Rafi-Asha ji ne char chand laga diye. 👌

More Comments

More Versions