RAAT AADHI KHEENCH KAR MERI HATHELI
Amitabh Bachchan Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने

फ़ासला था कुछ हमारे बिस्तरों में
और चारों ओर दुनिया सो रही थी
तारिकाएँ ही गगन की जानती हैं
जो दशा दिल की तुम्हारे हो रही थी
मैं तुम्हारे पास होकर दूर तुमसे
मैं तुम्हारे पास होकर दूर तुमसे
अधजगा-सा और अधसोया हुआ सा
रात आधी खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने

एक बिजली छू गई, सहसा जगा मैं
एक बिजली छू गई, सहसा जगा मैं
कृष्णपक्षी चाँद निकला था गगन में
इस तरह करवट पड़ी थी तुम कि आँसू
बह रहे थे इस नयन से उस नयन में
मैं लगा दूँ आग इस संसार में है
प्यार जिसमें इस तरह असमर्थ कातर
मैं लगा दूँ आग इस संसार में है
प्यार जिसमें इस तरह असमर्थ कातर
जानती हो, उस समय क्या कर गुज़रने
के लिए था कर दिया तैयार तुमने

रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने
प्रात ही की ओर को है रात चलती
प्रात ही की ओर को है रात चलती
औ’ उजाले में अंधेरा डूब जाता
मंच ही पूरा बदलता कौन ऐसी
खूबियों के साथ परदे को उठाता
एक चेहरा-सा लगा तुमने लिया था
और मैंने था उतारा एक चेहरा
वो निशा का स्वप्न मेरा था कि अपने पर
ग़ज़ब का था किया अधिकार तुमने
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने

और उतने फ़ासले पर आज तक सौ
यत्न करके भी न आये फिर कभी हम
और उतने फ़ासले पर आज तक सौ
यत्न करके भी न आये फिर कभी हम
फिर न आया वक्त वैसा, फिर न मौका
उस तरह का, फिर न लौटा चाँद निर्मम
और अपनी वेदना मैं क्या बताऊँ
क्या नहीं ये पंक्तियां खुद बोलती हैं
बुझ नहीं पाया अभी तक उस समय जो




रख दिया था हाथ पर अंगार तुमने
रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने

Overall Meaning

RAAT AADHI KHEENCH KAR MERI HATHELI is a song by Amitabh Bachchan which talks about the emotions and feelings of two people in love who are separated by distance. The song starts with the singer describing how their love is expressed through the touch of a single finger on his hand. The distance between them is nothing but a mere physical distance as their love for each other is strong despite it. The song then goes on to describe how helpless the singer feels without his beloved and how he is unable to sleep. He describes how he saw a face, which he thought was his beloved's, but it was just a dream. The song ends with the singer describing how even though they have tried to come close a hundred times, they have never been able to overcome the distance between them.


Line by Line Meaning

रात आधी, खींच कर मेरी हथेली एक उंगली से लिखा था 'प्यार' तुमने
In the middle of the night, you wrote 'love' on my palm with one finger


फ़ासला था कुछ हमारे बिस्तरों में
There was some distance between our beds


और चारों ओर दुनिया सो रही थी
The rest of the world was sleeping around us


तारिकाएँ ही गगन की जानती हैं
Only the stars know what was happening in our hearts


जो दशा दिल की तुम्हारे हो रही थी
The condition of your heart, only you knew


मैं तुम्हारे पास होकर दूर तुमसे
I was close to you but far away from you at the same time


अधजगा-सा और अधसोया हुआ सा
I was sleepy and half-awake


एक बिजली छू गई, सहसा जगा मैं
A lightning bolt struck me and suddenly I woke up


कृष्णपक्षी चाँद निकला था गगन में
The moon was rising in the sky amidst the sounds of Krishna's flute


इस तरह करवट पड़ी थी तुम कि आँसू बह रहे थे इस नयन से उस नयन में
You were lying in a way that tears were flowing from one eye into the other


मैं लगा दूँ आग इस संसार में है
I felt that there is fire burning in this world


प्यार जिसमें इस तरह असमर्थ कातर
Love that is helpless and eager like this


जानती हो, उस समय क्या कर गुज़रने
You know what transpired in that moment


के लिए था कर दिया तैयार तुमने
You were ready for whatever was to come


प्रात ही की ओर को है रात चलती
Night moves towards the direction of morning


औ’ उजाले में अंधेरा डूब जाता
Darkness fades away in the light


मंच ही पूरा बदलता कौन ऐसी
Who could change the course of destiny


खूबियों के साथ परदे को उठाता
Lifting the veil along with the beauty


एक चेहरा-सा लगा तुमने लिया था
You saw a face and took it with you


और मैंने था उतारा एक चेहरा
And I had lowered a face


वो निशा का स्वप्न मेरा था कि अपने पर
That dream in the night was mine alone


ग़ज़ब का था किया अधिकार तुमने
You did something unbelievable


और उतने फ़ासले पर आज तक सौ
Even today, there is distance between us


यत्न करके भी न आये फिर कभी हम
Even after trying, we never came closer again


फिर न आया वक्त वैसा, फिर न मौका
That time and opportunity never came again


उस तरह का, फिर न लौटा चाँद निर्मम
The moon never came back in the same way


और अपनी वेदना मैं क्या बताऊँ
And what should I tell you about my pain


क्या नहीं ये पंक्तियां खुद बोलती हैं
Don't these lines themselves speak


बुझ नहीं पाया अभी तक उस समय जो
I still haven't been able to forget that moment


रख दिया था हाथ पर अंगार तुमने
You had left a burning mark on my hand




Lyrics © THE ROYALTY NETWORK INC.
Written by: HARIVANSH RAI BACHCHAN, MURLI MAHOHAR SWARUP

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found

7679218505


on AGNI PATH AGNI PATH AGNI PATH

BappaGayen

7679218505


on AGNI PATH AGNI PATH AGNI PATH

Bappa

More Versions