Teri Duniya Se
Kishore Kumar Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से

इस क़दर दूर के फिर लौट के भी आ न सकूँ
ऐसी मंज़िल कि जहाँ खुद को भी मैं पा न सकूँ
और मजबूरी है क्या,और मजबूरी है क्या
इतना भी बत न सकूँ
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से

आँख भर आयी अगर, अश्क़ों को मैं पी लूँगा
आह निकली जो कभी, होंठों को मैं सी लूँगा
तुझसे वादा है किया,तुझसे वादा है किया
इस लिये मैं जी लूँगा
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से

खुश रहे तू है जहां ले जा दुआएं मेरी
तेरी राहों से जुदा हो गयी राहें मेरी
कुछ नहीं साथ मेरे ,कुछ नहीं साथ मेरे
बस हैं खताएं मेरी
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला




मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से

Overall Meaning

Kishore Kumar's "Teri Duniya Se Hoke Majboor Chala" is a song that expresses profound pain and regret. The singer tells us that he has been compelled to leave the world of his beloved, and although he may return someday, he will never be able to truly belong in this place again. He is too far gone, and the destination he seeks is one where he may never find himself. As he laments the distance he feels from those he once cherished, the singer also reflects on the challenges that lie ahead. He acknowledges that he may not be able to keep the promises he has made, and that his journey may be difficult and lonely. Yet he is prepared to face these hardships, driven by his desire to find peace and reconciliation.


The song's lyrics are simple but deeply felt, with a striking sense of emotional honesty. Kishore Kumar's voice is equally moving, with an earnestness that captures the full range of the singer's feelings. The music, meanwhile, is stripped down, consisting mainly of a repetitive melody that emphasizes the sense of distance and isolation conveyed by the lyrics.


Overall, "Teri Duniya Se Hoke Majboor Chala" is a timeless song about the pain of separation and the struggle to find one's place in the world. It is a powerful example of Kishore Kumar's ability to use his voice to convey complex emotions, and it continues to resonate with audiences today.


Line by Line Meaning

तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
Having been forced to leave your world,


मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
I have travelled far, far away,


इस क़दर दूर के फिर लौट के भी आ न सकूँ
So far away that I cannot even return,


ऐसी मंज़िल कि जहाँ खुद को भी मैं पा न सकूँ
To such a destination where I cannot even find myself,


और मजबूरी है क्या,और मजबूरी है क्या
And what is there to blame for it? What is there to blame for it?


इतना भी बत न सकूँ
I cannot even explain that much,


आँख भर आयी अगर, अश्क़ों को मैं पी लूँगा
If tears well up in my eyes, I will drink them,


आह निकली जो कभी, होंठों को मैं सी लूँगा
If sighs ever escape my lips, I will capture them,


तुझसे वादा है किया,तुझसे वादा है किया
I have made a promise to you, I have made a promise to you,


इस लिये मैं जी लूँगा
That is why I will continue to live,


खुश रहे तू है जहां ले जा दुआएं मेरी
Wherever you are, may you be happy, take my blessings with you,


तेरी राहों से जुदा हो गयी राहें मेरी
My paths have become separate from yours,


कुछ नहीं साथ मेरे ,कुछ नहीं साथ मेरे
I have nothing with me, nothing with me,


बस हैं खताएं मेरी
Only my mistakes remain with me.




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: Prem Dhawan

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comment from YouTube:

@deepakbhatt153

तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से
इस क़दर दूर के फिर लौट के भी आ न सकूँ
ऐसी मंज़िल कि जहाँ खुद को भी मैं पा न सकूँ
और मजबूरी है क्या, और मजबूरी है क्या
इतना भी बतला न सकूँ
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से
आँख भर आयी अगर, अश्क़ों को मैं पी लूँगा
आह निकली जो कभी, होंठों को मैं सी लूँगा
तुझसे वादा है किया, तुझसे वादा है किया
इस लिये मैं जी लूँगा
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से
खुश रहे तू है जहां ले जा दुआएं मेरी
तेरी राहों से जुदा हो गयी राहें मेरी
कुछ नहीं साथ मेरे ,कुछ नहीं साथ मेरे
बस हैं खताएं मेरी
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से



All comments from YouTube:

@raghwendrasingh6445

कितने लोग सहमत हैं कि किशोर दा को भारत रत्न मिलना चाहिए
🌹🌹❤️🌹🌹

@arjunohlyan5075

Bharat Ratna hi h hmre pyare Kishore daa ❤❤❤ ... Precious Diamond

@somapaul8855

true

@amanprakash7692

Greatest singer of all times kishore kumar

@bipintrivedi1630

Best kishorkumar

@dharamgupta431

Wakai kishor da ko bharat ratan milna chahiye... Na Aisa dusra koi hua or na aj ke samay mein hoga....... Waise mile ya na mile anmol ratan to hai hi

13 More Replies...

@sunilkumar-le5se

वाह क्या समय था, क्या लोग थे, क्या सचाई थी, क्या अहसास थे, क्या जज्बात थे, क्या सादगी थी, क्या शब्द थे.....

@abhilashkumar7784

Taxi services in

@bharmouribhau

Beete din. Bapis nhi a ate..😢😢😢

@Sameerkhan-jc786

Sach me bahut sachhe log de 😢

More Comments

More Versions