Tu Pyar Ka Sagar Hai
Manna Dey Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहाँ से हम
चले जायेंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
हं हं हं हं हं हं हं

घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल आँख है धुँधली जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहान से हम
राह भूले थे कहान से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
हं हं हं हं हं हं हं हं हं हं

इधर झूमती गाये ज़िंदगी उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे




कानों में ज़रा कह दे
कि आये कौन दिशा से हम
कि आये कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है

Overall Meaning

The lyrics to Manna Dey's song "Tu Chhupi Hai" speak of a lover as an ocean of love, and the singer as one who is thirsty for just a drop of that love. The lyrics suggest that the lover has returned something to the singer that they had lost, and as a result, the singer is willing to leave everything behind and follow the lover to the ends of the earth.


The second verse speaks of a wounded heart that wants to fly away like a bird, to cross the ocean, to go beyond the limits of life and death. The singer declares that now only the lover can understand their heart's desire, and that they had forgotten the way they were going until the lover came back and showed them the way. The bridge of the song talks of the uncertainty of life and death, of not knowing where the boundaries lie, and of feeling lost in the midst of confusion. The singer asks the lover to whisper in their ear where they are coming from so that they can follow them there.


Overall, the song is a heartfelt testament to the power of love and the longing that it can create in the human heart. The metaphors of the ocean, the drop of water, and the bird flying across the ocean all speak of the yearning for something beyond the everyday, for a transcendental love that can lift the soul out of its limitations.


Line by Line Meaning

तू प्यार का सागर है
You are the ocean of love.


तेरी इक बूँद के प्यासे हम
We are thirsty for just a drop of your love.


लौटा जो दिया तुमने
When you returned what you had taken from us.


चले जायेंगे जहाँ से हम
We will leave from where we came.


घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
The crazy wounded bird is eager to fly.


पंख हैं कोमल आँख है धुँधली जाना है सागर पार
Its wings are delicate, vision foggy and it's time to cross the ocean.


अब तू ही इसे समझा
Now only you can understand it.


राह भूले थे कहान से हम
We had lost our way from the story.


इधर झूमती गाये ज़िंदगी उधर है मौत खड़ी
Here life dances, there death stands.


कोई क्या जाने कहाँ है सीमा उलझन आन पड़ी
Who knows where the limits are, confusion arises.


कानों में ज़रा कह दे
Whisper in my ears.


कि आये कौन दिशा से हम
From which direction did we arrive?


हं हं हं हं हं हं हं हं हं हं




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Most interesting comments from YouTube:

@atstep2727

तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने, चले जायेंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है ...

घायल मन का, पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू हि इसे समझा, राह भूले थे कहान से हम
तू प्यार का सागर है ...

इधर झूमती गाये ज़िंदगी, उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा, उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे, कि आये कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है ...



@157sham

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे
हम
लौटा जो दिया तूने,
चले जायेंगे जहां से हम

घायल मन का पागल पंछी
उड़ने को बेकरार
पंख हैं कोमल, आँख है
धुंदली,
जाना है सागर पार अब तू
ही इसे समझा,

राह भूले थे कहाँ से हम
इधर झूम के गाए जिन्दगी,
उधर है मौत खडी कोई क्या
जाने कहाँ है सीमा,
उलझन आन पडी कानों में
ज़रा कह दे के आए कौन
दिशा से हम



@mrugeshaary1888

Ronald Mcdonald
lord krsna,
sri nwzudn sdqui,
mumbai,
aap muje sms / msg kr kte he.
u m send me, sms / msg.

LORD KRSNA
pl.pl.pl.only sms/msg.mhtma gndhi asrm,ahmedabad,gujarat, india.bharat.hindustn.
9408077029
7802967777
7435055837



All comments from YouTube:

@dhruvjani3ify

यही एक गीत है जो सभी धर्म को जोड़ता है।।। क्या खूब लिखा है।। तू प्यार का सागर है।। हे ईश्वर आप सही के प्यार का सागर है

@maheshchand2003

जब जब ये गीत सुनता हूँ मुझे पिताजी की बहुत आती है,वो बहुत बार ये गाना गाते थे, आंख बंद करके उनको अपने नजदीक महसूस करता हूँ।जैसे वो मुझे कह रहे हों कि हिम्मत मत हार ,वस सच्चाई का साथ मत झोड़ना

@rameshvarlani

Great 👌

@SaxenaRajasthani

Same here ❤

@vijayenderkumardhull6399

Great

@rekhaverma9429

Bahut achche....shiv mandir me gate hain...🎉💕🌹🙏 Aaj Monday hai.

@YOGESHKUMAR-vf3hz

महेश जी, आपने बिल्कुल सही कहा है जी, और जब मैं सुनता हूं, तो बहुत ही इमोशनल हो जाता हूं,.😮😢😢

2 More Replies...

@rajendrasharma8553

कहां चले गए,इतने अच्छे गीत संगीत की रचना करने वाले, मन्ना डे जैसे अमर गायक 🙏

@manigajare955

🙏

@b.r.o.onvlogwithnature2458

Kas sabhi ki soch aap sa hi hota aur sab ek dusre ki dharm ki samman kare aur manavata ko sabse uppar rakhate

More Comments

More Versions