Mere Mehboob Mein Kya Nahin
Asha Bhosle Lyrics


Jump to: Overall Meaning ↴  Line by Line Meaning ↴

मेरे महबूब में क्या नहीं क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं
वो तो लाखों में है एक हसीं
वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं

मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं
भोली सूरत अदा नाज़नीं
भोली सूरत अदा नाज़नीं, नाज़नीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं

आ आ आ आ आ
मेरा महबूब एक चाँद है
हुस्न अपना निखारे हुए

ओ ओ ओ ओ ओ

आसमान का फ़रिश्ता है वो
रूप इन्सान का धारे हुए

ओ ओ ओ ओ ओ

रश्क-ए-जन्नत है वो महज़बीं
रश्क-ए-जन्नत है वो महज़बीं, महज़बीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं

आ आ आ आ आ
माह हो अन्जुम हो या कैकशां
सबसे प्यारा है मेरा सनम

आ आ आ आ आ

उसके जलवों में है वो असर
होश उड़ जाये अल्लाह क़सम

आ आ आ आ आ

देखले गर उसे तू कहीं
देखले गर उसे तू कहीं, तू कहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं
मेरे महबूब में क्या नहीं

मेरा महबूब है जानेमन
करवा कदमाह रूह गुलबदन

ओ ओ ओ ओ ओ

मेरा दिलवर है ऐसा जवान
हो बहारों में जैसे चमन

उसकी चालों में ऐसी लचक
जैसे फूलों कि डाली हिले

उसकी आवाज़ में वो खनक
जैसे शीशे से शीशा मिले
उसके अंदाज़ है दिलनशीं

भोली सूरत अदा नाज़नीं, नाज़नीं (भोली सूरत अदा नाज़नीं, नाज़नीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं)

तेरे अफ़सानों में मेरी जान
है झलक मेरी अफ़सानों कि

दास्तानें है मिलती हुईं
अल्लाह हम दोनो परवानों

परवानों की (परवानों की)
एक ही शम्मा हो ना कहीं (एक ही शम्मा हो ना कहीं)
वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं (वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं)




मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं, क्या नहीं)
मेरे महबूब में क्या नहीं (मेरे महबूब में क्या नहीं)

Overall Meaning

The lyrics of the song “Mere Mehboob Mein Kya Nahin” (What is not in my beloved) describe the beauty and characteristics of the singer's beloved. The lyrics express the idea that everything can be found in the beloved, who is one of a kind, with a simple and innocent beauty. The singer marvels at the charm and grace of their lover, comparing them to precious things like a moon, a flower, and a mirror. They note the effect their lover has on them, dimming their senses and making them feel lovely. In the second half of the song, the lyrics refer to the parallel affection between the two lovers and recognize themselves as separate, but like moths to a flame.


The song "Mere Mehboob Mein Kya Nahin" has a distinct and powerful melody, with an immediate impact on the listener. The song also features some of the most talented singers in the country: Asha Bhosle and Lata Mangeshkar. Both singers' voices merge perfectly, smoothly, and effortlessly. The song is composed by Laxmikant-Pyarelal, and the exquisite lyrics are written by Anand Bakshi.


Line by Line Meaning

मेरे महबूब में क्या नहीं क्या नहीं
There is everything in my beloved, everything.


वो तो लाखों में है एक हसीं
She is the one beauty among millions.


भोली सूरत अदा नाज़नीं
Her innocent form is full of elegance and grace.


मेरा महबूब एक चाँद है
My beloved is like the moon.


हुस्न अपना निखारे हुए
Her beauty is shining.


आसमान का फ़रिश्ता है वो
She is like an angel from heaven.


रूप इन्सान का धारे हुए
She is the embodiment of human beauty.


रश्क-ए-जन्नत है वो महज़बीं
She is the envy of heaven.


माह हो अन्जुम हो या कैकशां
Whether it’s the moon, stars, or planets,


सबसे प्यारा है मेरा सनम
My beloved is the most precious of all.


उसके जलवों में है वो असर
The impact of her radiance is immense.


होश उड़ जाये अल्लाह क़सम
I swear by Allah that my senses go wild.


देखले गर उसे तू कहीं
If you see her somewhere,


मेरा महबूब है जानेमन
She is my beloved, my life.


करवा कदमाह रूह गुलबदन
Her steps are like the essence of roses.


मेरा दिलवर है ऐसा जवान
My love is youthful and vibrant.


हो बहारों में जैसे चमन
She is like a garden in springtime.


उसकी चालों में ऐसी लचक
Her every movement is full of grace and charm.


जैसे फूलों कि डाली हिले
Like the swaying of flower stems.


उसकी आवाज़ में वो खनक
Her voice is melodious and sweet,


जैसे शीशे से शीशा मिले
Like two mirrors reflecting each other.


उसके अंदाज़ है दिलनशीं
Her mannerisms are heart-stealing.


भोली सूरत अदा नाज़नीं
Her innocent form is full of elegance and grace.


तेरे अफ़सानों में मेरी जान
In your stories, my life resides.


है झलक मेरी अफ़सानों कि
My stories are reflected in her beauty.


दास्तानें है मिलती हुईं
Our stories are intertwined.


अल्लाह हम दोनो परवानों
May Allah grant us both success,


परवानों की (परवानों की)
Like two moths drawn to the flame.


एक ही शम्मा हो ना कहीं
May we both be united like one flame.


वो तो लाखों में है एक हसीं, एक हसीं
She is the one beauty among millions.




Lyrics © O/B/O APRA AMCOS
Written by: Naushad, Shakeel Badayuni

Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
To comment on or correct specific content, highlight it

Genre not found
Artist not found
Album not found
Song not found
Comments from YouTube:

@mohanpujar7403

One of the several legendary duets of Lataji and Ashaji, whom the rest of the singers envied! Sadhana looked very beautiful! Ameeta never became a great star despite giving a superduper hit, "Goonj Uthi Shehanai!"

@psshankaran7277

Great song .Sadhana looking beautiful.

@dilipsyangbo119

Singing and dancing tycoons.superb.

@sanjaypuranik249

Sadhana ji you were great

@sandhyajoshi5543

thanks

@anamikadebdas6796

For common dance participant guide this dance

@aq5097

Khubsoorat tareen Sadhna❤

More Versions